होली पर रूठे पति को मनाने ससुराल गई थी महिला, हुआ कुछ ऐसा कि हमेशा के लिए आ गई नींद

2019-03-22 1,543

जानकारी के मुताबिक, मामला दरभंगा के विश्वविधायलय थाना क्षेत्र स्थित आजमनगर मुहल्ले का है. होली के पर्व पर एक परिवार में मातम छा गया, जब घर के कमरे से विवाहिता का शव बरामद हुआ. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फेल गई. मृतक महिला सारिका साहू शिक्षका थी और अपने पति सुरेश पूर्वे से उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था. पति पर महिला का आरोप है कि उसका अवैध सम्बंध दूसरे महिला से था. ऐसे में विरोध करने के बाद उसका पति से विवाद हो गया, जिसके बाद से वह अपने दो बच्चों के साथ अलग रह रही थी.

Videos similaires