मनाली में अब मौसम सुहावना हो गया है. सर्दी भी कम पड़ने लगी है. यही वजह है कि पर्यटकों ने पहाड़ों का रूख करना शुरू कर दिया है. एक बार फिर मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ गई है. मार्च के महीने में पर्यटकों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से मनाली के पर्यटन कारोबारी काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनका मानना है कि इस बार गर्मियों का पर्यटन सीजन अच्छे जाने की उम्मीद है. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि मार्च का आधा महीना बीतने को है और अभी से पर्यटकों ने मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है.