हिमाचल प्रदेश शोघी क्षेत्र की जलेल पंचायत के लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. जंगली-जानवरों की समस्या के साथ-साथ पीने के पानी को लेकर भी सैकड़ों ग्रामीण खासी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पंचायत के लिए पानी पहुंचाने वाली पाइप लाइन खराब हो चुकी है. पाइप में काई जम गई है जिसके चलते आए दिन पाइप ब्लॉक हो जाती है और पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है. गौरतलब है कि यह पेयजल लाइन 25 साल पहले बिछाई गई थी जिसे बदलने के लिए पैसा भी मंजूर है लेकिन कई साल बीत गए आईपीएच विभाग इस दिशा में कोई काम नहीं कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि मात्र एक किलोमीटर लाइन बिछाई जानी है.