अमेरिका की अफसर को FB पर मध्य प्रदेश के किसान से हुआ प्यार, होली के दिन की लव मैरिज

2019-03-22 1

Facebook love: American HRD officer marry with madhya pradesh farmer

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के गांव बीसोनी के किसान दीपक राजपूत की फेसबुक पर अमेरिका की जेली लिजेथ से हुई दोस्ती पहले प्यार में बदली और अब शादी में।

सात समंदर पार आई जेली
अपना प्यार पाने के लिए जेली सात समंदर पार करके होशंगाबाद आ गई और होली पर दोनों ने लव मैरिज कर ली। जेली लिजेथ अमेरिका के मानव संसाधन विभाग में अधिकारी है। दीपक की अमेरिकन प्रेमिका से फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद बातचीत में दोनों ने मोबाइल नम्बर शेयर किए। फिर WhatsApp पर चैटिंग और फोन पर बातें होने लगी।

मंदिर में की शादी

दो माह पहले जेली लिजेथ भारत भ्रमण पर आई। इस दौरान दोनों की कई बार मुलाक़ात हुई। दोनों ने होली के दिन नर्मदा किनारे स्थित चित्रगुप्त मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। इसके बाद जेली और दीपक ने होली खेली। दोनों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई।

Videos similaires