हरियाणा के यमुनानगर में सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं है, जहां बीच सड़क एक अनियंत्रित कार से बाइक से टकरा गई और दीवार से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में बाइक सवार शख्स काफी ऊंचा उछल कर सड़क पर जा गिरा. वहीं दीवार में टकराने के बाद चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया. वही ये हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो सीसीटीवी में कैद गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायल शख्स को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.