टोंक जिले में धुलंडी का पर्व आज पूरे धार्मिक हर्षोल्लास और परंपरागत रूप से मनाया गया . सभी जगह नाचते गाते व डीजे के गानों की धुनों पर थिरकते लोग अलग-अलग रंगों से सरोबार नज़र आए . इस अवसर पर टोंक जिला मुख्यालय पर रियासत काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार बादशाह की सवारी निकाली गयी . पुरानी टोंक के अजमेर वालों की कोठी से शुरू होकर मुख्य बाज़ार में निकाले जाने वाली यह सवारी बाद में वहीं जाकर खत्म हुई . इस बादशाह की सवारी पर इस बार चुनावी रंग भी देखने को मिला और पहली बार इस सवारी में शामिल हुए सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की मौजूदगी में पीएम मोदी के नाम के नारे गूंजते नज़र आए .