बाड़मेर में बीएसएफ की टुकड़ी के साथ एसपी राशि डोगरा ने किया फ्लैग मार्च

2019-03-20 215

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से मतदान तिथि की घोषणा के बाद अब पुलिस और प्रशासन पूरा एक्टिव मोड में आ गया है. इसी कड़ी में एसपी राशि डोगरा ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टुकड़ी के हथियारबंद जवानों के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. बाड़मेर पुलिस के आला अधिकारी और पुलिसकर्मी भी फ्लैग मार्च में साथ नजर आए. राशि डोगरा ने कहा कि फ्लैग मार्च का एक ही मकसद है कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराया जाए. हम जनता में मैसेज देना चाहते हैं कि चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. जहां भी सेंसिटिव एरिया है वहां इस बार पुलिस विशेष जाब्ता तैनात करेगी. अभी तक पुलिस को बीएसएफ की कुछ टुकड़ियां मिली हैं ,आने वाले दिनों में कुछ और मिलेंगी, जिन्हें संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा.

Free Traffic Exchange

Videos similaires