Ayodhya Hindu Muslim parties celebrated holi together
अयोध्या। होली के दिन दिल मिल जाते हैं रंगो में रंग घुल जाते हैं। शोले फिल्म का यह गाना अयोध्या के गंगा-जमुनी तहजीब पर खरा उतरता है। भले ही हिंदू-मुस्लिम पक्ष राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के लिए अदालत में लड़ाई लड़ रहे हों लेकिन अयोध्या की धरती पर आज गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखी गई।
मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी हिंदू पक्षकार महंत धर्मदास रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास एक-दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिले और फूलों की होली खेली। यह दृश्य किसी फिल्म का नहीं था बल्कि अयोध्या की गौरव कथा थी जो गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बनता है।