tips for holi festival celebration
होली के रंग में पड़ सकता है भंग, रखें सावधानी नहीं तो हो सकती है मुश्किल
अयोध्या। होली के अवसर हर कोई रंग खेलता है। बचते—बचते भी कोई न कोई रंग लगा ही देता है। अगर आप भी रंग खेलने जा रहे हैं तो जरा संभल कर, क्योंकि रासायनिक रंगों के इस्तेमाल से आपकी त्वचा खराब हो सकती है। चेहरे पर काला निशान आ सकता है। यही नहीं कई गंभीर त्वचा रोग भी हो सकते हैं।