तारानगर के सात्यूं गांव में तीसरा फागोत्सव कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काटकर और चंग बजाकर किया. फागोत्सव में जिलेभर से आई ढफ व चंग मंडलियों के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. जिसमें चंग व बांसुरी की धुन पर कलाकारों ने राजस्थानी गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी. कार्यक्रम को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही. कार्यक्रम में कलाकारों ने विचित्र वेशभूषा में स्वांग रचा जो हर किसी को लुभा रहा था. फागोत्सव में 18 टीमों ने भाग लिया. जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों व कलाकारों को प्रतीक चिन्ह व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.