जोधपुर की ऐतिहासिक हेरिटेज इमारत घंटाघर परिसर में अंग्रेजों की होली और जाफरान की होली नाम से प्रसिद्ध होली उत्सव का आयोजन किया गया. इस उत्सव में विदेशी सैलानी डीजे की धुनों पर नाचते नजर आए. रंगों से सराबोर मस्ती में झूमते विदेशी और जाति और धर्म के भेदभाव भुलाकर इस समारोह का आयोजित किया जाता है. जाफरान खान नाम की महिला हर साल इस होली का आयोजन करती हैं . वे हिंदू और मुस्लिम धर्मों की दीवार को तोड़ने के लिए इस कार्यक्रम को हर वर्ष मनाती हैं. शहरवासी इस उत्सव को जाफरान की होली के नाम से भी जानते हैं.