देखें किस तरह युवक, युवतियों, महिलाओं और बुजुर्गों ने फोड़े एक दूसरे के सिर

2019-03-19 237

नागौर जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के बडू कस्बेे में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष लाठियां लेकर आमने- सामने हो गए. जमीन को लेकर हुई तू-तू, मैं-मैं से बात बढ़ी और दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा. मारपीट में दोनों तरफ से परिवार की महिलाएं, बुजुर्ग, युवतियां व युवक शामिल थे. लाठियों से प्रहार किए गए, जिस कारण सिर फूट गए. यह घटना 17 मार्च की है. बडू कस्बेे में दो पक्षों के बीच हुई इस मारपीट का वहां खड़े एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ गच्छीपुरा थाने में मामले दर्ज कराए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू ही की है तभी मंगलवार को वीडियो वायरल हो गया.

Videos similaires