police brutally beaten-up a youth, video viral from gujarat
राजकोट। गुजरात में पुलिस की दबंगई से जुड़ा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इस वीडिया में दिख रहा है कि एक युवक को भरे चौक में लाठियों से पीटा जा रहा है। सिपाही उसे पीट रहे हैं और बिग्रेड के जवान उसे पकड़े हुए हैं। यह वीडियो शहर के भद्र विस्तार माने जाने वाले इन्दिरा सर्कल का है। पुलिस के सिपाही किस युवक को पीट रहे हैं, ये अभी पता नहीं चल पाया है। हालांंकि, वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिस ओर ट्रैफिक वार्डन को किसी को मारने की छूट है। अगर इस तरह से पुलिस सजा देगी तो कोर्ट कचहरी का क्या काम? ऐसे सवाल भी लोगों में उठ रहे हैं।