छाने लगी फागोत्सव की धूम, फाल्गुन मस्ती में सराबोर हुआ अजमेर- CELEBRTED FAGOTSAV IN AJMER

2019-03-19 208

अजमेर में भी इन दिनों हर जगह फाल्गुन की मस्ती है और गीत संगीत की महफिल के बीच फूलों और गुलाल की होली अपनी धाक जमाए हुए है सांप्रदायिक सौहार्द की नगरी अजमेर पर इन दिनों होली की खुमारी छाई हुई है. हर जगह फाल्गुनी गीतों पर जमकर मस्ती हो रही है. शहर की विभिन्न संस्थाएं इस तरह के आयोजनों के जरिए होली के पर्व को आपस में मिलजुल कर प्रेम और सदभाव से मना रहे है. फागोत्सव की धूम हर कही देखी जा रही है. रुचा फाउण्डेशन सोसायटी की और से इंडोर स्टेडियम में आयोजित फागोत्सव में रंगे बिरंगे फूलों की पत्तियों से एक दूसरे पर फूलों की बरसात की गई और जमकर गीत संगीत की मस्ती हुई. वहीं पुष्कर में भी रंगो के इस पर्व को मनाने के लिए बडी संख्या में विदेशी मेहमान भी पहुंचे है.

Videos similaires