कांग्रेस लाई 'जुमलेबाज झोला', बीजेपी का घोषणपत्र रख नाम दिया- जुमलेबाज पुलिंदा
2019-03-18 50
यूथ कांग्रेस ने आज अयोध्या में जुमलेबाज झोला लांच किया. इस झोले में बीजेपी का घोषणा रखकर इसका नाम दिया है जुमलेबाज पुलिंदा. कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुमलेबाजी से 2014 लोकसभा चुनाव में सत्ता हासिल किया था.