बॉर्डर पर तैनात होंगूे ब्रह्मोस-एनजी मिसाइल युक्त लड़ाकू विमान

2019-03-18 28,048

पुलवामा आंतकी हमले के बाद भारत - पाकिस्तान सीमा पर बढ़ा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सीमा पार पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों द्वारा की जा रही आतंकी गतिविधयों पर लगाम लगाने के लिए भारत ने अब ब्रह्मोस-एनजी (नेक्सट जनरेशन) मिसाइल युक्त लड़ाकू विमान तैनात करने का फैसला किया है. इसके तहत जल्द ही राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी इनकी तैनाती की जाएगी. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित ब्रह्मोस-एनजी मिसाइल मूल ब्रह्मोस मिसाइल से काफी हल्की होगी. सुखोई-30 विमान में एक साथ 5 ब्रह्मोस-एनजी इंटीग्रेट की जाएगी. सुखोई-30 की स्क्वाड्रन जोधपुर के साथ पंजाब और उत्तरप्रदेश के एयरबेस पर भी है जो पाकिस्तानी सीमा के समानांतर है. जानकारी के अनुसार इसके अलावा बीकानेर स्थित नाल एयरबेस और पंजाब में तैनात मिग-29 लड़ाकू विमान पर भी ब्रह्मोस-एनजी मिसाइलें लगेगी. राफेल के आने पर उसे भी ब्रह्मोस-एनजी फिट की जाएगी. इससे भारत का फायर पावर काफी बढ़ जाएगा.

Videos similaires