बेगूसराय से लड़ना पड़ सकता है गिरिराज को, लोजपा के लिए नवादा से जीतना आसान नहीं!

2019-03-18 6

एनडीए में सीट शेयरिंग में कौन सी पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी, यह तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है. साथ ही बीजेपी ने अपनी कई सीटिंग सीटें अपने सहयोगियों को दे दी. गया, वाल्मिकीनगर, झंझारपुर, सीवान और गोपालगंज की सीट बीजेपी ने जेडीयू को दे दी. लेकिन सीटों की अदलाबदली में सबसे चौंकाने वाली सीट रही नवादा की. बीजेपी ने यह सीट एलजेपी को सौंप दी है. यहां से बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सांसद हैं. अब नवादा से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी की एलजेपी से उम्मीदवारी होने की पूरी संभावना है. रिपोर्ट- दीपक प्रियदर्शी

Videos similaires