गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के स्नेहमिलन कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल कार्यक्रम में लगे पोस्टरों में अल्पेश कथिरिया का फोटो न होने से समर्थक नाराज हो गए जिसके बाद हार्दिक और अल्पेश के समर्थकों के बीच खूब मारपीट हुई. कार्यक्रम में हार्दिक पटेल के पोस्टर भी फाड़े गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि समर्थकों ने किस तरह कार्यक्रम में हंगामा किया. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.