गुलाब देकर सपा नेता कर रहे हैं मतदाताओं को जागरूक

2019-03-17 788

कन्नौज में समाजवादी पार्टी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिये गांधीगीरी शुरू की है. सपा नेता गुलाब के फूल लेकर गांव गांव घूम रहे हैं और ग्रामीणों को फूल भेंट कर वोट देने के लिये जागरूक कर रहे हैं. सपा नेताओं ने जिले में ऐसे गांव चयनित किये हैं, जहां पिछले चुनाव में मतदाता बहुत कम संख्या में वोट डालने निकले थे. सपा नेता गांवों में घूम घूमकर ग्रामीणों को गुलाब के फूल देकर चुनाव में अधिक से अधिक वोट डालने की अपील कर रहे हैं. सपा नेताओं का कहना है कि गुलाब दोस्ती का प्रतीक है. इसे लेकर हम पहले दलित बाहुल्य गांवो में जा रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं. इसके बाद हम ऐसे गांवों में जाएंगे, जहां पिछले चुनावों में वोट प्रतिशत कम रहा था. वहां हम गांधीगीरी के जरिये फूल देकर मतदाताओं को इस लोकतंत्र के इस कुम्भ में स्नान करने की अपील करेंगे.

Videos similaires