आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपने सिपहसालारों को तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर लोकसभा संयोजक, सह-संयोजक, लोकसभा विस्तारक, विस्तारक योजना के सम्भाग प्रभारी, विधानसभा प्रभारी एवं संयोजकों की एक कार्यशाला आय़ोजित की गई जिसमें लोकसभा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा की टीम में जोश भरने के लिए नारे दिए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जावड़ेकर ने कहा कि राफेल यानी राहुल फेल, कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है इसीलिए वह बेबुनियादी आरोप लगाने का काम करते रहते हैं.