पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकियों की भाषा बोली है. पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कहा है कि करतारपुर का नाम खालिस्तान होना चाहिए. पाक रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने एक टीवी चैनल से करतारपुर कॉरिडोर मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि, 'करतारपुर का नाम खालिस्तान स्टेशन रख देना चाहिए. पुराना शेख राशिद होता तो खालिस्तान स्टेशन रख देता उसका नाम. अब मैं जिम्मेदार हूं इसलिए इस पर मैं विदेश मंत्रालय से बात करुंगा.'