मसूद को लेकर रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी को जवाब- ट्विटर से नहीं चलती विदेश नीति

2019-03-14 1,332

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मग के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से बचाने के चीन के कदम के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. प्रसाद ने कहा, 'क्या मसूद अजहर जैसे नृशंस हत्यारे के मामले में कांग्रेस का स्वर दूसरा होगा? राहुल गांधी के ट्वीट से ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात से खुशी है. भारत को जब भी पीड़ा होती है तो राहुल खुश क्यों होते हैं?'

Videos similaires