7वीं कक्षा के छात्र प्रियांशु की बहादुरी के चलते पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ

2019-03-14 160

उत्तराखंड में पौड़ी जिला मुख्यालय से सटे च्वींचा गांव में 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग के कर्मचारियों ने महज डंडे के सहारे कमरे में घुसकर 5 माह के लेपर्ड (तेंदुआ) को पिंजरे में कैद कर लिया. इस दौरान एक वन कर्मचारी पर लेपर्ड ने हमला कर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान 7वीं के छात्र प्रियांशु रावत की बहादुरी की भी खूब चर्चा रही. प्रियांशु ने सबसे पहले कमरे में घुसकर गुलदार को देखा और फिर बिना डरे कमरे को बाहर से बंद कर सबको इसकी जानकारी दी. बहरहाल, आवासीय बस्ती के बीच पहुंचकर घर में घुसे लेपर्ड के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सास ली है, लेकिन लोगों में दहशत भी बना हुआ है.

Videos similaires