अजीज कुरैशी ने कांग्रेस को गुटबाजी से बाज आने को कहा, 17 सीटें जीतने का किया दावा-Aziz Qureshi adviced Congress to stop factionalism, claimed to win 17 seats in MP
2019-03-14 123
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने लोकसभा चुनाव में 17 सीटें जीतने का दावा किया है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि इतनी सीटें तभी जीती जा सकती हैं, जब कांग्रेस में ग्रुप पॉलीटिक्स खत्म हो.