three Dead body of young men found in shamli
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन युवकों के शव गन्ने के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मौका-ए-वारदात से एक पॉलीथिन में नशे के इंजेक्शन, सीरिंज व एक बाइक बरामद हुई है। मुंह से निकल रहे झाग से अनुमान है कि नशे की अत्याधिक डोज से तीनों युवकों की मौत हुई है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पा रही है।