डॉक्टर से मारपीट के विरोध में भीलवाड़ा के सभी निजी चिकित्सालय रहे बंद

2019-03-13 180

डॉक्टर से मारपीट के विरोध में बुधवार को भीलवाड़ा शहर के सभी निजी चिकित्‍सलयों में हड़ताल रही. शाम को निजी चिकित्‍सकों ने जिला कलेक्‍ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. उन्‍होंने जिला कलेक्‍टर को ज्ञापन सौपकर जल्‍द से जल्‍द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन भीलवाड़ा चैप्‍टर के सचिव डॉ.फरियाद मोहम्‍मद ने कहा कि 11 मार्च को इलाज को लेकर एमएलवी कॉलेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्‍यक्ष टीकमचन्‍द जाट ने अपने साथियों के साथ भंसाली हॉस्‍पिटल के चिकित्‍सक डॉ. मनीष भंसाली के साथ मारपीट की थी. इसकी सुभाष नगर थाने में भंसाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन आज तक मुख्‍य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. इसी के विरोध में निजी चिकित्‍सालयों के साथ ही लेबोरेटरी व सोनाग्राफी संस्‍थान बंद रखे गए हैं. हमारी मांग है कि चिकित्‍सकों से मारपीट के करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो.

Videos similaires