नहर से निकलकर गांव में घुसा 10 फीट का मगरमच्छ, देखें वीडियो

2019-03-13 6

ललितपुर जिले के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ गांव में घुस गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए किसी प्रकार मगरमच्छ पर काबू पाते हुए उसे एक पेड़ के सहारे रस्सी से बांध दिया. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित जलाशय में छुड़वा दिया. मामसा थाना जखौरा के कर मोहारा इलाके का है. माना जा रहा है कि मगरमच्छ राजघाट बांध से निकली नहर के सहारे गांव के तालाब में आया और बाद में तालाब में आकर गांव में घुस गया.

Videos similaires