छत्तीसगढ़ फोन टैपिंग मामले में निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रह चुकी रेखा नायर के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अपनी जांच तेज कर दी है. भिलाई में रेखा नायर के निवास में एसीबी द्वारा कार्रवाई की जा रही है. वहीं रायपुर के मारुति सॉलिटेयर स्थित बंगले में भी टीम ने दबिश दी थी, लेकिन वहां ताला लगा है. गौरतलब है कि फोन टेपिंग मामले की जांच के दौरान ईओडब्ल्यू को जानकारी मिली थी कि रेखा नायर की रायपुर और भिलाई के साथ केरल में करोड़ों रुपए की संपत्ति है. वहीं रेखा नायर के बैंक अकाउंट में भी लंबे रकम के लेनदेन की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.