महाराष्ट्र के विरोधी पार्टी के नेता और कांग्रेस के दिग्गज लीडर राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल ने काफी दिन के खींचतान के बाद बीजेपी में शामिल हो गए तो वहीं महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम विजय सिंह मोहिते पाटिल के बेटे रणजीत सिंह मोहिते पाटिल की भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है. बीजेपी सरकार को अपने भाषणों और आक्रमकता से बैकफुट पर लाने वाले विरोधी पार्टी के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल अपने बेटे के इस दांव में चारों खाने चित हो गए हैं.