भीलवाड़ा शहर के महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय के महिला वार्ड में घुसा सांड - bull roamed in Woman Ward of Mahatma Gandhi Hospital in Bhilwara,

2019-03-13 27

भीलवाड़ा शहर में आवारा पशुओं का आतंक सड़कों पर ही नहीं बल्कि जिले के सबसे बडे महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भी देखने को मिल रहा है. ऐसा ही नजारा सुबह उस समय सामने आया जब एक सांड महिला वार्ड में घुस गया. इस दौरान सांड वार्ड में आराम से घूमता रहा लेकिन किसी भी कर्मचारी ने उसे बाहर निकालने की हिम्‍मत नहीं दिखाई. सांड के घूमने से महिलाओं में भय व्‍याप्‍त हो गया और वे उससे बचने का प्रयास करती नजर आईं. बाद में आमजन में से ही किसी ने हिम्‍मत करके सांड को अस्‍पताल से बाहर निकाला. यह सब नजारा अस्‍पताल में लगे सिक्‍यूरिटी गार्ड्स की कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठाते हैं.

Videos similaires