आतंकी सरगना और पुलवामा हमले का गुनाहगार मसूद अजहर को 'जी' कह कर संबोधित करने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुजफ्फरपुर स्थित सीजेएम कोर्ट में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. कोर्ट ने इस परिवाद को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 16 मार्च तय की है. जिले के एक सामाजिक कार्यकर्ता तमनना हाशमी ने यह परिवाद दर्ज कराया है. तमन्ना ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने आतंकी और देश के गुनाहगार को 'जी' कह कर शहादत का अपमान और देश को शर्मिन्दा किया है. इसके लिए देश द्रोह की धारा के तहत राहुल पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.