राजधानी जयपुर के चारदीवारी इलाके में घाटगेट बाजार के एक खाली पड़े प्लॉट में अचानक आग लग गई. घटना से आसपास के घनी आबादी वाले इलाके में सनसनी फैल गई. आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को सूचना दी गई लेकिन चारदीवारी में संकरी गलियां होने की वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि इस हादसे में किसी जान का कोई नुकसान न होने की खबर है.