girl charged with physical attack on sub-inspector
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। यहां कानपुर देहात के एक गांव की रहने वाली युवती ने सहायल थाने में तैनात रहे दारोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए आईजी जोन कानपुर को शिकायती पत्र दिया। आईजी के निर्देश पर रविवार देर शाम आरोपी दारोगा के खिलाफ सदर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। साथ ही एसपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है।