पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार

2019-03-11 2,178

मुजफ्फरनगर में पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार शातिर पशु चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 3 गाड़ी, 2 तमंचे, 2 छुरी, 4 गाय और दर्जनों कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए ये बदमाश चोरी की बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया. दरअसल मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बसी खुर्द रोड का है. जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर पशु चोर गैंग को दबोच ने के लिए नाकेबंदी कर जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी बीच गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और जंगलों के रास्ते बदमाश भागने लगे पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जंगलों को चारों और से घेर लिया घेराबंदी के दौरान 4 पशु चोर गैंग के सदस्य शाजिद, मुस्तफा, तरुण ओर सचिन को मुठभेड़ में दबोच लिया.

Videos similaires