शहीद जगदीश बिश्नोई की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

2019-03-11 794

बीकानेर के नोखा में शहीद जगदीश बिश्नोई की दूसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सहित सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया. पुण्यतिथि पर हापुड़ से पहुंचे युवक पंडित अभिषेक गौतम का युवाओं ने देश भक्ति नारों से स्वागत किया. गौतम ने अपने शरीर पर 607 शहीद सैनिकों के नाम गुदवाए हुए हैं. वे नोखा आने से पूर्व नोखा के शहीद जगदीश बिश्नोई का नाम भी अपने शरीर पर गुदवाकर पहुंचे. कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर गांव निवासी गोपाल सारण भी पहुंचे. 23 साल के इस युवक ने गत दिनों पुलवामा में शहीद हुए 42 वीर जवानों के नाम वहां सब लोगो को अपने बदन पर गुदवाए हुए दिखाए. साथ ही बीकानेर जिले के अन्य 20 शहीद सेनिको के नाम भी दिखाए तो लोगो ने दोनों युवाओ का सम्मान किया. रात्रि को देश भक्ति संगीत संध्या का आयोजन भी हो रहा है.

Videos similaires