शहीद की पत्नी ने ससुर—देवर पर लगाया मुआवजे की रकम हड़पने का आरोप

2019-03-11 5,972

pulwama martyr pradeep yadav wife alleges harassment on in laws

शहीद की पत्नी ने ससुर—देवर पर लगाया मुआवजे की रकम हड़पने का आरोप
कानपुर। पुलवामा में हमले में शहीद हुए प्रदीप यादव की पत्नी ने परिवारवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कानपुर के जिला अस्पताल पहुंची शहीद की पत्नी ने डॉक्टर से आपबीती सुनाते हुए बताया कि ससुर और देवर ने मुआवाजे का आधा पैसा अपने पास रख लिया और जो भी पति के नाम पर पैसा आ रहा है वह अपने कब्जे में करते जा रहे हैं।


Videos similaires