three people died in a road accident near bridge
गोंडा। यूपी के गोंडा में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी जंगल पुल के पास सोमवार को तीन युवकों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत भांजे की दर्दनाक मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शवों की शिनाख़्त नहीं हो सकी है। वहीं ग्रामीणों ने तीनों की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।