प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती चाहे फिर वो कोई भी हो ऐसी ही एक प्रतिभा के धनी है. अजमेर में एक ऐसे ऑटो चालक भी हैं, जो ऑटो चलाने के साथ-साथ जानवरों की अलग-अलग आवाजें भी निकालते है. इस हुनरदार ऑटो चालक का नाम कृष्ण लाल गुर्जर है, जो अस हुनर से लबरेज है. हालांकि उनका सपना किसी बड़े मंच पर अपना हुनर दिखाने का है लेकिन समय और किन्ही कारणों की वजह से उन्हें अभी तक मंच नहीं मिल पाया. कृष्ण लाल गुर्जर भैस, कुत्ते, बिल्ली समेत कई जानवरों की हूबहू आवाज निकाल लेते हैं.