शाहजहांपुर में पुलिस भले ही महिलाओं की सुरक्षा के दावे करती हो लेकिन महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जलालाबाद इलाके का है जहां बीती रात युवक ने न केवल महिलाओं के बाल पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की. छेड़छाड़ की हरकत पर गुस्साई महिलाओं ने चप्पलें निकाल कर जमकर युवक की पिटाई कर दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल महिलाएं से घर लौट रही थी तभी रास्ते में नशे में धुत युवक महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट करने लगा.