पुणे की महिला बनी फर्जी IAS, यूपी पुलिस पर ठीक से नहीं झाड़ पाई रौब तो पकड़ी गई

2019-03-11 3,051

fake ias office women arrested by police

बिजनौर। यूपी के बिजनौर पुलिस ने एक फर्जी महिला IAS अफसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस महिला अफसर के साथ एक ड्राइवर था जोकि फरार हो गया है। पुलिस ने इनके पास से एक गाड़ी पकड़ी है जिसपर भारत सरकार की तख्ती लगी हुई थी। साथ ही साथ मंत्रालय का एक फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ है। ये महिला जिले के अफसरों पर रौब दिखाया करती थी और जनता को ठगने का काम करती थी।

Videos similaires