भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई ना करने और लगातार झूठ बोलने का पर्दाफाश किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अगर पाकिस्तान 'नया पाकिस्तान' होने का दावा करता है तो उसे आतंकी संगठनों के खिलाफ 'नया ऐक्शन' भी लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार झूठ फैलाने का काम कर रहा है, जबकि उसे भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बात मानकर आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. विदेश मंत्रालय का दावा है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ F-16 विमान का इस्तेमाल किया था, लेकिन अब झूठ बोल रहा है... विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में एफ-16 का इस्तेमाल किया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक 26 फरवरी को भारत की एयर स्ट्राइक के जवाब में पाक ने भारत पर हवाई हमला किया था, जिसे वायुसेना ने नाकाम कर दिया. लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और झूठा दावा करने लगा कि उसे भारत के दो विमान गिराए हैं... विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर पाकिस्तान दावा करता है कि उसके पास दूसरे एयरक्राफ्ट को गिराने के सबूत हैं तो वो इसके वीडियो और फोटो शेयर क्यों नहीं करता? पाकिस्तान को ये बताना चाहिए कि वो एफ-16 के गिराए जाने की बात से क्यों मुकर रहा है? पाकिस्तान क्यों बार बार आतंक का साथ ना देने के झूठे दावे करता है. देश का सवाल में आज बहस का मुद्दा है कि पाकिस्तान बोलता तो बहुत है, सबूत क्यों नहीं देता? इमरान का नया पाकिस्तान तो आतंक के खिलाफ 'नया एक्शन' कब?