Viral Video Of Karan Johar And Hardik Pandya Dance At Akash Ambani Shloka Mehta Wedding

2019-03-09 402


Krunal Pandya Hardik Pandya at Akash Ambani Shloka Mehta wedding:क्रिकेटर कुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में शरीक होने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में पहुंचे। जहां हार्दिक कूल व्हाइट प्रिंटिड बंद गला में नजर आए तो वहीं कुणाल भी शेरवानी कुर्ते में दिखे। बाद में क्रुणाल पंड्या का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कारन जोहर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।