भारत के सबसे अमीर परिवार के घर आज बहू का आगमन होने वाला है. जी हां… आज यानी 9 मार्च को भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की मुंबई में शादी होने वाली है. आकाश अंबानी की शादी किस लड़की से हो रही है, इस बारे में जानने को सभी बेकरार हैं. तो मैं यहां बता दूं कि जो लड़की अंबानी परिवार की बहू बनने वाली हैं, उनका नाम है श्लोका मेहता. श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं. रसेल मेहता और मुकेश अंबानी का कारोबार के साथ ही दोस्ती का भी रिश्ता है और अब दोनों इस रिश्ते को नया नाम दे रहे हैं, जिसकी शुरुआत महीनों पहले आकाश और श्लोका की सगाई से हो चुकी है.
यहां बता दूं कि रसेल मेहता रोजी ब्लू इंडिया के मैनेजिंग एडिटर हैं और श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. रसेल मेहता की मुंबई और इंदौर में डायमंड फैक्टरी है, जहां हीरे की कटिंग और पॉलिशिंग होती है. मालूम हो कि रोजी ब्लू हीरा निर्माण के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. इस कंपनी के अमेरिका, बेल्जियम, हॉन्ग कॉन्ग, चीन, दुबई, जापान, इस्रायल समेत कई देशों में ऑफिस है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसेल मेहता की कुल पूंजी 2,100 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Shloka Mehta is the daughter of Russel Mehta who is one of the most famous diamond merchants of India. Her mother's name is Mona Mehta.