Gear Up: हीरो एक्सट्रीम 200 आर का रिव्यू हिन्दी में 200 सीसी के सेगमेंट में हीरो की धमाकेदार शुरुआत हुई है एक्सट्रीम 200 आर से। हमने इस बाइक को चलाया, आप देखिए ये पूरा वीडियो रिव्यू और जानिए ये आपके कितने काम की है।
डिजाइन इसका हेडलैंप 160 एक्सट्रीम वाला ही है
इसमें डिजिटल एनालॉग सिस्टम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है
फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स
टैंक का साइज बड़ा है
पीछे बैठे पिलियन राइडर के लिए ग्रैब रेल दिया गया है
सुरक्षा
ड्यूल डिस्क को एबीएस के साथ दिया गया है
इंजन
इसमें 200 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है
ये इंजन 184 पीएस की शक्तिव 171 एनएम का टॉर्क देती है
इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
टायर
इसमें दोनों टायरों का साइज 17 इंच का है जबकि पिछला टायर 130 सेक्शन का है।
कीमत
89 हजार 900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली
मुकाबला
इस बाइक का सीधा मुकाबला टीवीएस की अपाचे आरटीआर 200 4 वी से है।