Astrology Tips For Saturday, Shani Dev Ke Totke,Shanivar Ke Upay शनि पीडा दूर करने वाले ज्योतिष उपाय

2019-03-09 1

आज शनि का दिन है मतलब शनिवार है, यानी की शनिदेव को पूजने का दिन मन जाता है । माना जाता है कि इंसान के हर अच्‍छे बुरे कार्य का फल शनिदेव ही देते हैं। आप सभी ने जरूर सुना होगा कि शनिदेव अगर किसी पर गुस्‍सा हो जाएं तो व्‍यक्‍ति को कई प्रकार से परेशिानियां हो सकती हैं। इसलिये लोग शनिदेव से काफी डरते हैं और उन्‍हें खुश करने के तरह - तरह के उपाय खोजते हैं। लेकिन वहीं अगर शनिदेव किसी पर दिल से खुश होते हैं, तो उस इंसान को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। तो फॅमिली गुरु में आज देखिये शनि भगवान को आसान और सरल उपाय ।

Videos similaires