कोटा: स्वर्णिम संयम दीक्षा महोत्सव में एक लाख दीये जलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड- World Record created by burning one lakh lamps in kota

2019-03-09 60

कोटा में दीपक जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. दशहरा मैदान में पिछले तीन दिन से आर्यिका गणिनी श्री विशुद्धमति माताजी का 50वां त्रिदिवसीय स्वर्णिम संयम दीक्षा महोत्सव जैन समाज की ओर से मनाया जा रहा है, जहां पर एक साथ 1 लाख से ज्यादा की संख्या में दीपक रखे गए और उनसे महाआरती की गई. कार्यक्रम के दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रही साथ ही हेलिकॉप्टर के स्वर्ण-रजत पुष्पों की वर्षा भी की गई.

Videos similaires