जहां उठने वाली थी बेटी की डोली, अब वहां से उठ रही है पिता की अर्थी

2019-03-09 295

दरअसल, पटना से सटे नौबतपुर के फरीदपुर में शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ. नहर में ट्रेक्टर-ट्रोली पलटने से उसपर सवार चार लोगों की मौत दबने से हो गई. ये लोग तिलक समारोह में जा रहे थे. इस हादसे मे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज नौबतपुर के रेफरल हॉस्पिटल में चल रहा है. सभी लोग क मनेर के हथियकन सराय से सोन नहर के रास्ते बिक्रम के गंगा चक जा रहे थे.

Videos similaires