अजमेर में शुक्रवार को शहरी गैस वितरण परियोजना का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर आनंदी लाल वैष्णव ने किया. आईजीएल की ओर से अजमेर, पाली सहित राजसमंद जिलो में गैस पाइप लाइने बिछाई जाएंगी. पहले चरण में करीब 300 किलोमीटर की स्टील पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी, जिनके लिए 30 स्टेशन बनेंगे. कार्यक्रम के बाद एडीएम आनंदीलाल सोमानी ने बताया कि आज भी इन जिलों में घरेलू गैस की आवश्यकता है और पाइप लाइनों के माध्यम जो गैस घरों तक पहुंचेगी वो सिलेंडर से ज्यादा किफायती होगी. उन्होंने कहा कि अगले पांच महीने के अंदर कंपनी अपना कार्य प्रारंभ करेगी और उसके बाद लोगों के घरों तक सीएनजी पहुंच जाएगी.