भरतपुर में रही सामूहिक विवाह की धूम, 100 जोड़े बने हमसफर

2019-03-08 19

भरतपुर में शुक्रवार को सामूहिक विवाह समारोह की धूम रही. विभिन्न समाज के सामूहिक विवाह सम्मलेन हुए जिनमें 100 जोड़े एक दूसरे के हमसफ़र बने. सैनी समाज का कंपनी बाग़ में हुए विवाह समारोह के 20 दूल्हों की बारात नेहरू पार्क से शुरू हुई जो विवाहस्थल कम्पनी बाग़ के पास पहुंची. वहां बारातियों का स्वागत किया गया. नदबई कस्बे में भी सैनी समाज की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें 46 जोड़े एक दूसरे के जीवन साथी बने. इसके अलावा सैनी समाज के 18 और सर्वजन समाज के 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन हुआ. अपना घर आश्रम में भी तीन जोड़ों का विवाह संपन्न कराकर नव दंपत्ति को आशीर्वाद देकर विदा किया गया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि सहित व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Videos similaires