हमीरपुर में पंजाबी गायक शैरी ने खेल महाकुंभ के समापन में बांधा समां

2019-03-08 2

सांसद स्टार खेल महाकुंभ हमीरपुर के ग्रैंड फिनाले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धमाकेदार आगाज बीते गुरुवार की रात को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के मैदान में हुआ. खेल महाकुंभ की स्टार नाइट को यादगार बनाते हुए पंजाबी गायक शैरी मान ने लाके तीन पैग बलिये..., मैनू इक दिन लेई होस्टल वाला कमरा दे दयो जी..., मैं केड़ा नौकर लगी आं..., यार अनमुल्ले हवा दे बुल्ले, कसूती डिग्री यार जिगरी... आदि गानों से लोगों का मनोरंजन किया. शैरी मान के गानों पर जिले के लोग खूब थिरके.

Videos similaires